भीड़ तो जैसे कही खत्म होने का नाम ही नही ले रही थी। अब तो उनके लिये एक मशीन भी अलग मुलतबी हो गई थी। मानो की जैसे पुरा का पुरा स्कुल इन दिनो जैसे उस जगह में सीमट आया हो। पर एसा लगता जैसे अभी भी किसी के जुड़ जाने की कसर बाकि थी। पर किसकी यह कह पाना मुश्किल था। बस हर कोई नज़र आता इस दुकान के आस-पास तो उसकी बज़ह फोटोकॉपी करवाना होता। जहँ उनके चेहरे भी बयां कर रहे थे कि उनको यह जगह आज किस लिये खींच लाई हैं। इस जगह की भीड़ उनहे किसी और दुकान पर जाने का रास्ता क्यो नही बता रही। शायद इसलिये क्योंकि यहां फोटोकॉपी का सभी काम आधे दामो पर हो जाता हैं।
सभी स्कूलो की मिली - जुली इस बनने वाली जगह के बीच चलने वाली वो सभी बाते वही थी जो शायद स्कुल में नही होती। सही भी हैं, लोग अक्सर वही करने की कोशिश करते है जो अक्सर वहाँ नही होनी चाहिये। जैसे स्कुल की बाते स्कुल में नही स्कुल से बाहर होती हैं, वही घर की बाते स्कुल की जालियो के दरमियां। स्कुल की और स्कुल के पन्नो की वो सभी बाते स्कुल से निकलकर आज किसी तीसरी जगह में शामिल थी। जो घर जैसी दुसरी जगह की कल्पनाओ से भी बाहर थी। जहाँ आप पुरी तरह स्कुल की इन बातो को शामिल नही कर पाते।
No comments:
Post a Comment